कोरोना काल में लोगों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए द्रोणपुरी में किया गया हवन

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 43 द्रोणपुरी में संगम विहार विकास समिति द्वारा कॉलोनी में नगर हवन का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य इस कोरोना महामारी में लोगों की सुख, शांति, उत्तम स्वास्थ्य व कोरोना की नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति व सकारत्मक ऊर्जा के संचार करना था। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र का नगर शुद्धिकरण भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने कहा कि इस कोरोना महामारी में बहुत से लोग विभिन्न भूमिकाएं निभा रहे हैं। अपनी जान जोखिम में डाल लोगांे को सुरक्षित रख रहे हैं। इस महामारी में उपजी नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने व सकारत्मक ऊर्जा संचार के लिए इस हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत, संगम विहार सोसाइटी अध्यक्ष सुनील बिष्ट, विजय चैहान, सोनू बाबू राम, बीडी उनियाल, एमके नाथ, अनूप गोयल, केसी पांडेय, राजीव सागर, राम प्रसाद उपाध्याय, हिम्मत सिंह भंडारी व समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग