कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जोहड़ी गांव में जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

देहरादून। देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी एवं औद्योगिक विकास, सैनिक कल्याण, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी व ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने जोहड़ी गांव में जरूरतमंद परिवारों को 130 राशन किट बांटी। शहीद दुर्गामल मण्डल के अध्यक्ष राजीव गुरूंग ने बताया कि कोरोना कर्फ्यु की अवधि के दौरान कई परिवारों को राशन इत्यादि की समस्या हो रही थी। हमारे कार्यकर्ता लगातार लोगों के सम्पर्क में हैं। जरूतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाने हेतु मा0 कैबिनेट मंत्री जी को बताया गया। उन्होंने तत्काल मदद् उपलब्ध करवाई तथा अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाल कर मंत्री जी हमारे बीच उपस्थित हुए। इसके लिए हम क्षेत्र की जनता की ओर से मंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर संध्या थापा, अनीता शास्त्री एवं सुदेश आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग