सभासद पर गुलदार ने किया हमला, दहशत

देहरादून। डोईवाला क्षेत्र में सपेरा बस्ती में अचानक गुलदार की धमक से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान मौके पर पहुंचे नगर पालिका सभासद ईश्वर सिंह रौथाण के ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए। वहीं सभासद का इलाज डोईवाला सीएससी में चल रहा है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, विभाग की ओर से गुलदार को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं गुलदार को देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों की भीड़ देख गुलदार इधर-उधर भागने लगा। इस दौरान गुलदार ने अचानक वार्ड न-10 के सभासद ईश्वर रौथाण पर हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए। वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हुए है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बिजली- पानी की व्यवस्था सुधारें अधिकारी, वरना होगी आर -पार की लड़ाई: मोर्चा