स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम ने जनता को मूर्ख बनाकर पैसे ठिकाने लगायेः रविंद्र सिंह आनंद

-देहरादून स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रु की लागत से 23 वॉटर एटीएम लगाए, जिसमें से अधिकतर पड़े हैं बंद -गांधी पार्क के समक्ष लोगों को पानी पिला कर किया शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने आज समार्ट सिटि के नाम पर हो रही जनता के साथ लूट खसोट के विरोध में गांधी पार्क के आगे बंद पड़े वाटर एटीएम पर पानी का कैंफर लगा कर लोगों को पानी पिला कर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर भर में ऐसे 23 वाटर एटीएम लगाए गए है जिनमें से उनके हिसाब से कुछ एक काम भी कर रहे है परंतु गांधी पार्क के सामने, सहस्त्रधारा रोड, रेलवे स्टेशन आदि प्रमुख सभी स्थानों पर यह बस डब्बे बने पड़े है। आनंद ने आरोप लगाया कि इस तरह से नगर निगम जनता की गाड़ी कमाई का पैसा ठिकाने लगाने में लगा हुआ है और जनता का मूर्ख बना रहा है। उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पूर्व ही स्मार्ट सिटि के नाम पर तीन अवार्ड की बात समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी जिसमें एक अवार्ड वाॅटर एटीएम के लिए भी था। यह है उन वाॅटर एटीम की सच्चाई की आज हमें उन लोगांे को स्वयं पानी पिलाना पड़ रहा है जो इस वाॅटर एटीम में पानी पीने की आस से आ रहे है। श्री आनंद ने कहा कि करोड़ो रूपये की लागत से लगे इस वाॅटर एटीएम प्रोजेक्ट का नगर निगम से टेंडर हुआ होगा तभी काम आगे बढ़ा होगा। तो फिर इन सभी वाॅटर एटीएम की मेनटेनेंस का जिम्मा किसका है। क्यों इन लाखों करोड़ो रूपये की कीमत से लगी मशीनों को जंग खाने के लिए और मात्र शोपीस बना कर छोड़ दिया गया है। रविंद्र सिंह आनंद के साथ विरोध करने वालों में आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया, विपिन खन्ना, विशाल बंसल, नवीन सिंह चैहान मौजूद थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग