10 मोटर मार्गों पर यातायात ठप

पौड़ी। रविवार को सुबह से ही रूक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश से जिले के दो राज्य मार्ग व 8 ग्रामीण मोटरमार्गो पर आवाजाही ठप हो गई है। मोटरमार्गो को खोलने के लिए जेसीबी मशीने लगाई गई हे लेकिन रुक-रुक कर हो बारिश से मोटरमार्गो को खोलने में दिक्कतें हो रही है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से रविवार को जिले के राज्यमार्ग थलीसैंण-बूंगीधार, कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी के साथ ही ग्रामीण मोटरमार्ग ढाडूखाल-सैनार, कुल्हाड़-किंसुर, मैखुली-देवराड़ी, बसोला-बगडियाल, सेतोली-कांडा, पांग-पिनानी, रिठाखाल-नंदोली-बिजोली मोटरमार्ग पर यातायात ठप रहा। मोटरमार्ग पर जगह-जगह बोल्डर व मलबा आने से मोटरमार्ग बंद हो गए है। जेसीबी मशीन की मदद से मोटरमार्गो को खोलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश व जगह-जगह बोल्डर व मलबा आने से मोटरमार्गो को खोलने में दिक्कतें आ रही है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग