तुलाज स्कूल में 12वीं की परीक्षा में 98.25 प्रतिशत अंक हासिल कर चहित जैन रहे स्कूल टॉपर

देहरादून। तुलाज इंटरनेशनल स्कूल ने आज 12 वीं कक्षा के बोर्ड के परिणामों की घोषणा करी। कॉमर्स स्ट्रीम में चहित जैन ने 98.25 प्रतिशत फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया वहीं दूसरा और तीसरा स्थान सार्थक सिंगला ने 96.5 प्रतिशत और खुशी राज ने 94.5 प्रतिशत स्कोर करके हासिल किया। साइंस स्ट्रीम में पीयूष चैधरी ने 96.25 प्रतिशत फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि कविता सरकार ने 93.25 प्रतिशत फीसदी और ऋषव राज ने 90.75 प्रतिशत फीसदी अंक हासिल कर दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में स्मृति बिष्ट ने 98 प्रतिशत फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि इशिका भट्ट ने 96.25ः फीसदी और देव मित्तल ने 91.5 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। साइंस स्ट्रीम में 80 प्रतिशत से ऊपर स्कोर करने वाले अन्य छात्रों में अर्चिस बांका - 90.75 प्रतिशत, सिद्धार्थ जिंदल -89.25 प्रतिशत, शैवी कामड़ी 85.75 प्रतिशत, देव ब्रत डिमरी 84.75 प्रतिशत, केशव राज -83 प्रतिशत, सौरिश भारती- 82.75 प्रतिशत, सूर्यांश पुंडीर 82 प्रतिशत, देवांश कोटिया 80 प्रतिशत, सोइफ हबीब 80 प्रतिशत शामिल हैं। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में, अविरल कनिष्का 93 प्रतिशत, वंश चावला 92.75, कृति झामर - 91.75 प्रतिशत, देवांश गोस्वामी 90.5 प्रतिशत, खुुशी गुप्ता 86.25 प्रतिशत, मौलिक टंडन 83.75 प्रतिशत, मिरनल कुमार 83.5 प्रतिशत और चैतन्य भाटिया 82.5 प्रतिशत स्कोर किए। तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रौनक जैन और प्रिंसिपल शालीनी शर्मा ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर