जिला पंचायत नियोजन समिति की बैठक 23 व 24 जुलाई को
देहरादूना। जिला पंचायतीराज अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि 23 व 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत नियोजन समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयेाजित की गई है। उपरोक्त बैठक में पंचायतीराज अधिनियम के अन्तर्गत नियोजन यथावयक क्रियान्वयनतथा अनुश्रवण की व्यवस्था त्रिस्तरीय पंचायतों को की जानी है इसी परिपेक्ष्य जनपद की जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम पंचायत का माॅडल प्लान वर्ष 2022-23 सेन्टर फाॅर पब्लिक पालिसी एण्ड गुड गवर्नेंस (सीपीपीजीजी) नियोजन विभाग के मार्गदर्शन में तैयार किया जाना है। उन्होंने सम्बन्धित समस्त जनप्रतिनिधियों, जिलास्तरीय अधिकारियों एवं अग्रणी बैंक के अधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियों को बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।