Wednesday, 21 July 2021

निकाह के 5 दिन बाद दे दिया ट्रिपल तलाक

काशीपुर। पहले मोहब्बत, फिर इजहार और उसके बाद निकाह कर फरहीन और उस्मान ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं। लेकिन लंबे समय से एक दूसरे से मोहब्बत करने वाले इस जोड़े का खुमार निकाह के महज 5 दिन बाद ही उतर गया। दोनों के बीच हुई छोटी अनबन ने इस रिश्ते की डोर को हमेशा हमेशा के लिए तोड़ दिया। उस्मान ने फरहीन के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसे तीन तलाक भी दे दिया। मामला काशीपुर के अल्ली खां का है। यहां रहने वाली फरहीन और कटोराताल के मोहल्ला तुफैल का बाग निवासी उस्मान दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में 9 जुलाई को दोनों ने निकाह कर लिया। निकाह हुए 5 दिन भी नहीं हुए कि फरहीन और उस्मान के बीच अनबन शुरू हो गई। फरहीन के अनुसार उस्मान ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि उसे तीन तलाक भी दे दिया। फरहीन ने उस्मान के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी और न्याय की गुहार लगाई है। फरहीन ने बताया कि उसका उस्मान से प्रेम विवाह 9 जुलाई को हुआ था। बीते 13 जुलाई की शाम वह दवाई लेने बाजार गई थी। जब वह घर वापस आई तो उस्मान ने उस पर शक करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे जान से मारने की कोशिश भी की। इतना ही नहीं उस्मान ने उसे तीन तलाक भी दे दिया और घर से बेदखल कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी उस्मान के खिलाफ धारा 3ध्4 मुस्लिम महिला अधिनियम समेत 323, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, पीड़िता ने पुलिस से मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Featured Post

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख...