महिंद्रा ने 8.48 लाख रु. की शुरुआती कीमत पर नया बोलेरो नियो किया लॉन्च

देहरादून। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, जो भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है और वॉल्यूम की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है, आज अपने आइकॉनिक बोलेरो एसयूवी पोर्टफोलियो के सबसे नये सदस्य बोलेरो नियो को लॉन्च किया। यह आज से भारत में महिंद्रा के सभी डीलरशिप्स में उपलब्ध होगा। नये बोलेरो नियो के एन4 वैरिएंट की कीमत 8.48 लाख रु. (एक्स-शोरूम प्राइस, ऑल इंडिया) रखी गयी है। बोलेरो नियो के लॉन्च के साथ, अब बोलेरो एसयूवी पोर्टफोलियो में लॉयलिस्ट के लिए मौजूदा बोलेरो और उन बदलते ग्राहकों के लिए नया बोलेरो नियो उपलब्ध होगा जो ऐसी एसयूवी चाह रहे हैं जो दमदार, प्रामाणिक एवं कहीं भी जाने के दमखम के साथ आधुनिक एवं ट्रेंडी हो। एमएंडएम लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ऑटोमोटिव डिविजन, वीजय नाकरा ने कहा, “बोलेरो ब्रांड ने मजबूत वफादारी देखी है और दो दशकों से अधिक समय से भारतीय सड़कों पर राज किया है। इस उत्पाद के साथ हमने बोलेरो ब्रांड के प्रति ग्राहकों की आत्मीयता को उनके आधुनिक दृष्टिकोण, व्यक्तित्व और आकांक्षाओं के साथ जोड़ दिया है। नए बोलेरो नियो में डिजाइन, प्रदर्शन और इंजीनियरिंग एन्हांसमेंट प्रामाणिक बोलेरो डीएनए के साथ अच्छी तरह से मेल खाते हैं, जो इसे बोल्ड और निडर यंग भारत के लिए उपयुक्त बनाते हैं। बोलेरो एसयूवी ब्रांड पोर्टफोलियो में बोलेरो नियो के जुड़ने से हमें बोलेरो को देश में शीर्ष 10 बिकने वाली एसयूवी में बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा