ओलंपस हाई में अमन व दीपा 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल रहे
देहरादून। ओलंपस हाई स्कूल ने आज कक्षा 12 वीं सीबीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित किए। अमन अहमद और दीपा गुप्ता ने साइंस स्ट्रीम में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया। कॉमर्स स्ट्रीम में प्रियांशु बिष्ट ने 94.8ः स्कोर करके पहला स्थान हासिल किया, जबकि ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम में श्रुति रावत और समरीन ने 94.8ः स्कोर करके पहला स्थान हासिल किया।
विषयवार टॉपर्स की भी घोषणा की गई, जिसमें अमन अहमद और दीपा गुप्ता ने गणित और केमिस्ट्री में टॉप किया, समरीन ने पोलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में टॉप किया, श्रुति कुलश्रेष्ठ ने फिजिकल एजुकेशन में टॉप किया, रिया त्यागी ने पेंटिंग में टॉप किया जबकि मानसी शर्मा और रोहित खानकरियाल ने अंग्रेजी में टॉप किया। स्कूल के प्रबंधन निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला और प्रिंसिपल अनुराधा मल्ला ने मेधावी छात्रों को बधाई दी और उनके जीवन में सफलता की कामना करी।