Saturday, 17 July 2021

सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन ने किया पौधारोपण

ऋषिकेश। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला तहसील नरेन्द्रनगर ने सामुदायिक भवन राजीवग्राम 14 बीघा में हरेला पर्व मनाते हुए पौधारोपण किया गया। सामुदायिक भवन चारों ओर खाली पडी भूमि पर संगठन के सम्मानित सदस्यों के द्वारा पौधे लगाए गए। इसके साथ ही पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया गया। वर्चुअल मीटिंग करते हुए संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चैहान,कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार एवं मन्त्री वीरेन्द्र पोखरियाल ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्षों की रक्षा करने की जिम्मेदारी पूरे समाज को उठानी होगी, तभी पर्यावरण शुद्ध रह पायेगा। पौधारोपण करने वालों में शूरबीर सिंह चैहान, जबर सिंह पंवार, मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल, हंस लाल असवाल, जयपाल सिह नेगी, विन्दु कृथ्वाण, जोत सिह सुरियाल, प्रेम दत्त डिमरी, सूरता नंद पैन्यूली, शंकर दत्त पैन्यूली, केसर सिंह पंवार, अनुसूया प्रसाद पैन्यूली,गोपाल दत् खण्डूड़ी,गब्बर सिंह चैहान, सुन्दर सिह गुसाईं आदि शामिल थे।

Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...