Sunday, 18 July 2021
महिला का शव मिला, हत्या की आशंका
हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चैराहे पर एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया में महिला की गला दबाकर हत्या मान रही है, क्योंकि महिला के गले पर निशान पाए गए हैं।
मामले में फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस की टीम जांच कर रही है। होटल के कमरे से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने पूरे मामले में होटल के कमरे में ठहरे द्वाराहाट निवासी महिला के पुरुष साथी को गिरफ्तार किया है। वहीं, पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। बताया जा रहा है कि महिला का नाम हेमा है, जो लालकुआं के वर्मा कॉलोनी का रहने वाली है। महिला अपने ससुराल से हरेला के दिन मायके जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन महिला एक पुरुष के साथ पिछले 2 दिनों से होटल के कमरे में ठहरी थी। पुलिस ने महिला के साथ रह रहे उसके पुरुष साथी को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ कर रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है। जांच के उपरांत कुछ भी कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। महिला की मौत की सूचना पर महिला की मां और पति पहुंच चुके हैं।
Featured Post
मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर
मुनस्यारी: मुनस्यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...

-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...