Sunday, 18 July 2021
महिला का शव मिला, हत्या की आशंका
हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चैराहे पर एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया में महिला की गला दबाकर हत्या मान रही है, क्योंकि महिला के गले पर निशान पाए गए हैं।
मामले में फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस की टीम जांच कर रही है। होटल के कमरे से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने पूरे मामले में होटल के कमरे में ठहरे द्वाराहाट निवासी महिला के पुरुष साथी को गिरफ्तार किया है। वहीं, पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। बताया जा रहा है कि महिला का नाम हेमा है, जो लालकुआं के वर्मा कॉलोनी का रहने वाली है। महिला अपने ससुराल से हरेला के दिन मायके जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन महिला एक पुरुष के साथ पिछले 2 दिनों से होटल के कमरे में ठहरी थी। पुलिस ने महिला के साथ रह रहे उसके पुरुष साथी को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ कर रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है। जांच के उपरांत कुछ भी कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। महिला की मौत की सूचना पर महिला की मां और पति पहुंच चुके हैं।
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...