अभिषेक शर्मा को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय में पुरातन छात्र अभिषेक शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर यज्ञ कर शिक्षकों, कर्मचारियों व ब्रह्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी। अभिषेक शर्मा ने विद्यालय को खेल के क्षेत्र में सुर्खियों में स्थापित किया है। हाॅकी और क्रिकेट खेल विधा में विद्यालय को अनेक गोल्ड मैडल दिलवाये थे। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अभषेक शर्मा ने विद्यालय का नाम रोशन किया। अभिषेक शर्मा को कैंसर जैसी बिमारी ने अपने ग्रस्त में ले लिया था तथा आज के ही दिन 05 जून 2020 को उन्होंने अन्तिम सांसे ली। शिक्षकों, कर्मचारियों व ब्रह्मचारियों ने अभिषेक शर्मा का चित्र रखकर यज्ञ किया। शर्मा की आत्मा की शान्ति के लिए यज्ञ वैदिक मंत्रों से आहूतियाँ दी। इस अवसर पर डा0 दीनानाथ शर्मा, मुख्य अधिष्ठाता, डा0 नवनीत परमार, सहायक अधिष्ठाता, डा0 योगेश शास्त्री, अश्वनी कुमार, अशोक कुमार, जितेन्द्र वर्मा, हुकुम सिंह, वेदपाल, राजकमल, सत्यवीर, धर्मेन्द्र चैधरी, डा0 ब्रजेश सिंह, अमित विजय, मामराज, धीरज कौशिक आदि ने श्रद्धांजलि दी।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग