टीकाकरण, सैम्पलिंग, सर्विलांस कार्यों में और गति लाने की आवश्यकताः डीएम

देहरादून। ‘कोरोना की सम्भवित तीसरी लहर को रोकने के लिए विभिन्न तैयारियों और व्यवस्थाओं के साथ ही जन सहयोग आवश्यक है’’ यह बात जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित कोविड समीक्षा बैठक में कही। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम में हेतु टीकाकरण, सैम्पलिंग, सर्विलांस कार्यों में और गति लाने की आवश्यकता है साथ ही जनमानस को कोविड बिहेवियर व्यवहार अपनाने हेतु जागरूक करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए जनमानस को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, नियमित साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन आदि कार्यों के लिए प्रेरित किया जाय। उन्होंने जनमानस से अनुरोध करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मामले कम हैं इसका यह मतलब कतईं नहीं है कि कोरोना खत्म गया है, उन्होंने जनमानस से सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करते हुए कोविड बिहेवियर अपनाने तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, दुकानों, माल्स, रेस्टोरेंट आदि व्यापारिक प्रतिष्ठानों में केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाईडलाईन्स सख्ताई से पालन करवाते हुए समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जनपद की सीमा चैक पोस्ट पर बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने व्यक्तियों की सैम्पलिंग के साथ ही आने वाले वाहन एवं व्यक्तियों का विवरण तथा प्रत्येक व्यक्ति की यात्रा विवरण भी चैक पोस्ट पर सैम्पलिंग के दौरान प्राप्त करने तथा इस कार्य में पुलिस की सहायता प्राप्त करने को कहा। मसूरी जाने वाले पर्यटकोंध्यात्रियों हेतु कुठालगेट एवं कोल्हूखेत में जिला प्रशासन द्वारा सघन चैकिंग अभियान भी चालाया जा रहा है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग