मलबा आने से कालसी-चकराता मोटर मार्ग बंद

विकासनगरा। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। विकासनगर में बारिश के चलते कालसी-चकराता मोटर मार्ग जजरेड पहाड़ी से बोल्डर आने से फिर बंद हो गया है। हाईवे के दोनों और ओर वाहनों का लंबा जाम लगा है। कालसी-चकराता मोटर मार्ग बंद होने से वाहन चालक मार्ग खुलने का घंटों से इंतजार कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग ने दो जेसीबी और दो डोजर तैनात किए हैं। ये लोग मार्ग खोलने में जुटे हैं। पहाड़ी से लगातार मलबा आने से मार्ग खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विकासनगर का कालसी-चकराता मोटर मार्ग जौनसार बावर का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग से सैकड़ों गांवों के संपर्क मार्ग जुड़े हैं। ग्रामीण किसानों की नकदी फसलें भी मंडी तक समय से नहीं पहुंच पा रही हैं। वहीं चकराता के ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से भी संपर्क कटा हुआ है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग