सुखरौ नदी के गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत

कोटद्वार। पौड़ी के कोटद्वार में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार की सुखरौ नदी में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा नदी में नहाने गया था। लेकिन नदी में बने गड्ढे में फंस गया। जहां डूबने से बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक खनन कारोबारियों द्वारा नदी में खनन करके गड्ढा बना दिया गया था। बच्चा नहाने के दौरान वहां फंस गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। खनन कारोबारियों द्वारा बनाए गड्ढों में डूबने से ये कोई पहली मौत नहीं है। इससे पहले 12 जुलाई 2020 को खो नदी में खनन के लिए बनाए गए गड्डों में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई थी। 7 जून 2021 को खोह नदी में बने इसी तरह के गड्ढे में डूबकर 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो चुकी है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा