सत्तासीन भाजपा राज्य को गर्त की ओर ले जा चुकीः रतूड़ी

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष बी०डी० रतूड़ी ने कहा कि राज्य की सत्तासीन भाजपा राज्य को गर्त की ओर ले जा चुकी है। स्थिर सरकार न होने के कारण सरकार की कार्यशैली संदेह के घेरे में रही हैं। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की अव्यवस्थाओं की पोल कोरोनाकाल में देख चुके है। राज्य सरकार कोरोना किट तक मरीजों को उपलब्ध नही करा सकी। कुंभ में कोरोना जांच में हुई अनियमिताओं से स्पष्ट होता है कि एक बड़ा घोटाला सरकार कोरोना इलाज व कुंभ में कर चुकी हैं। बार बार मुख्यमंत्री का चेहरा बदलना भाजपा कही न कही भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश कर रही है। जबकि इनका ये रवैया जनादेश का सबसे बड़ा अपमान है। उत्तराखंड क्रांति दल भाजपा के भ्रष्ट्राचार को जनता के बीच जाकर पोल खोलेगा। उक्रांद बाकी अन्य समान्तर और विधारधारा के संगठनों से लगातार बात कर रहा है। सभी को एक मंच पर लाकर 2022 विधानसभा चुनाव में जायेगा। श्री रतूड़ी ने कहा कि दल का द्विवार्षिक महाअधिवेशन जिसमे संगठन का चुनाव किया जाना है दिनाँक 24 व 25 जुलाई 2021 जो कि दल का स्थापना दिवस भी है देहरादून में किया जाना है। उक्रांद जल, जंगल,जमीन, धारा 371, 73 वां व 74 वां पंचायती राज अधिनियम लागू करके पंचायतों को पूरे अधिकार देना, मूल निवास सन 1980 से पूर्व राज्य निवासी को परिभाषित करना, पर्यटन के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य का पर्यटन चैपट हो गया। स्टे होम सब बन्द है। पर्यटन से जुड़ा रोजगार खत्म हो चुका है सरकार से मांग की है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये मदद करें। श्री रतूड़ी ने कहा कि आगामी परिसीमन जो 2026 में होना है जिसमें राज्य के8 अवधारणा जो रखी थी वह खत्म हो जायेगी। पहाड़ की विधानसभा सीटों की संख्या घटकर मैदानी जनपदों से जुड़ जायेगी। इसके लिये हमने बलिदान व संघर्ष नही किया था। उक्रांद जनता को लामबद्ध करके व चुनाव मे मुद्दा बनाकर चलेगा। श्री रतूड़ी ने इस अवसर पर दल व राज्य संघर्ष के पुराने साथी अहमद अली खान को विधिवत रूप से दल में शामिल किया। प्रेस वार्ता में लताफत हुसैन, डीडी शर्मा, जयप्रकाश उपाध्याय व सुनील ध्यानी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग