पदोन्नति का लाभ नहीं मिलने से कर्मियों में रोष

देहरादून। उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है तो प्रदेशभर में आंदोलन शुरू किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशालय पर भी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर भूख हड़ताल भी की जाएगी। चंद्रनगर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। मिनिस्टिरियल कर्मियों ने कहा कि शासन ने पांच जुलाई 2019 को सभी विभागाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि प्रत्येक विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए पदोन्नति की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। लेकिन स्वास्थ्य महानिदेशालय ने शासन के इस आदेश का पालन नहीं किया है। जबकि पदोन्नति के माध्यम से रिक्त पदों को भरने की मांग एसोसिएशन कई मर्तबा स्वास्थ्य महानिदेशालय से कर चुकी है। रिक्त पदों को भरने के लिए पदोन्नति प्रक्रिया शुरू नहीं किए जाने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशालय की प्रशासनिक व्यवस्था इतनी लचर है कि विभाग के प्रत्येक संवर्ग का कर्मचारी पदोन्नति की मांग कर रहा है, लेकिन कर्मचारियों की मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। ऐसे में कई कर्मचारी बिना पदोन्नति के लाभ मिले ही सेवानिवृत्त हो गए हैं। आने वाले महीनों में भी कई कर्मचारी सेवानिवृत्त होने वाले हैं। पदोन्नति का लाभ नहीं मिलने से इन कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। संवर्ग के कार्य दायित्वों का निर्धारण नहीं होने पर भी उन्होंने रोष प्रकट किया है। इस दौरान प्रांतीय संरक्षक आरपी जुयाल, प्रांतीय महामंत्री कुलदीप रावत, प्रदेश अध्यक्ष अशोक राज उनियाल, नवीन जोशी आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग