गीत ज्वैलरी ने लांच किया अपना नया कलेक्शन गुंचा
देहरादून। सोने और हीरे के आभूषणों में अग्रणी गीत ज्वैलरी ने अपना नये कलेक्शन गुंचा को लांच किया जोकि ई कामर्स साइट स्काई ओशियन पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध होंगे। इस कलेक्शन में गोल्ड और डायमंड के पेण्डेंट, इयर रिंग व नोस पिन के भिन्न सेट हैं। गीत ज्वैलरी के एमडी राशिद ने कहा कि हमारी नई रेंज बेहद किफायती है। हमारे इस कलेक्शन की कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रूपये है। इस गोल्ड और डायमंड के पेण्डेंट, इयर रिंग व नोस पिन के सेट को आज की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये कलेक्शन मुख्यतः उपहार करने की दृष्टि से बनाया गया है। इस कलेक्शन पर स्काई ओशियन मेंबर्स के लिए खास ऑफर्स भी हैं।