ट्रिस्टार इंटरमीडिएट का अधिग्रहण करेगी रोसारी बायोटेक

देहरादून। रोसारी बायोटेक लिमिटेड (रोसारी, कंपनी), केमिकल मैन्यूफैक्चर की विशेषज्ञ के तौर पर जानी जाती है। कंपनी कई इंडस्ट्रीज के कस्टमर्स को बेहतर और स्थिर सॉल्यूशन उपलब्ध करवाती है। कंपनी ने आज घोषणा की कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ट्रिस्टार इंटरमीडिएट प्रा.लि. (ट्रिस्टार इंटरमीडिएट, कंपनी) के अधिग्रहण की अनुमति दे दी है। इस समझौते और कस्टमरी क्लोजिंग की शर्तों के मुताबिक, ट्रिस्टार इंटरमीडिएट की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी का अधिग्रहण करेगी रोसारी। शेयर पूंजी का 76 प्रतिशत हिस्सा लेन-देन के पूरा हो जाने पर और बाकी का 24 प्रतिशत हिस्सा अगले 3 सालों में लिया जाएगा। इस लेन-देन का कुल उद्यम मूल्य 120 करोड़ रुपए है। रोसारी इस अधिग्रहण के लिए कोई पैसा नहीं लेगी बल्कि इसके लिए बेलैंस शीट पर मौजूद नकद के जरिए ही निवेश करने की योजना है। यह लेन-देन खास केमिकल क्षेत्र में दो उच्च क्षमता वाली कंपनियों को एकसाथ लाता है। इनकी क्षमताओं के जोड़ से पैमाना बढ़ेगा, क्रॉस सेलिंग के मौके बढ़ेंगे, जिससे लंबे समय के लिए मूल्य निर्माण में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और रोसारी के विकास में तेजी आएगी। तालमेल से परिपूर्ण यह अधिग्रहण रोसारी के प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो को बेहतर बनाएगा, नए और अनछुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी को मजबूती देगा और नई तकनीक के लिए रास्ता देगा। इस लेन-देन के जरिए, कंपनी ट्रिस्टार इंटरमीडिएट के चार अनुभवी प्रमोटरों का भी स्वागत करती है, जिनका तकनीक और मार्केटिंग कार्यों के अनुभव का लाभ रोसारी को मिलेगा। ये कम से कम अगले तीन सालों तक इस बिजनेस को जारी रखेंगे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग