एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान अपग्रेड किये

देहरादून। भारत के प्रमुख संचार समाधान प्रदाता भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज कॉरपोरेट और रिटेल ग्राहकों के लिये नये पोस्टपेड प्लान्स की घोषणा की है। महामारी के बाद की दुनिया में, हाई-स्पीड डेटा की अधिकता ग्राहकों की महत्वपूर्ण जरूरत बनती जा रही है, क्योकि घर से काम करना और ऑनलाइन एजुकेशन अब ‘न्यू नॉर्मल’ हैं। इस संदर्भ में, एयरटेल ने 5जी के लिये तैयार नेटवर्क और उन्नत डिजिटल-फर्स्ट कस्टमर केयर के सहयोग से उद्योग में अग्रणी डेटा बेनेफिट्स की पेशकश के लिये अपने पोस्टपेड प्लान को और भी आसान बना दिया है। यह प्लान विशेष फायदों की श्रृंखला के साथ आते हैं, जैसे बंडल्ड कंटेन्ट और बिजनेस प्रोडक्टिविटी टूल्स। एयरटेल बिजनेस के डायरेक्टर और सीईओ अजय चितकारा ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों से, एयरटेल ने 5जी के लिये तैयार और सुरक्षित नेटवर्क बनाने के लिए स्पेक्ट्रम, इंफ्रास्ट्रक्चर और नई टेक्नोलॉजी में भारी निवेश किया है। ऐसा नेटवर्क, जो हमारे ग्राहकों के डिजिटल बदलाव के सफर में सहयोग दे सकता है। हमारे नये पोस्टपेड प्लान महामारी के बाद की दुनिया में हमारे ग्राहकों की प्रोडक्टिविटी से सम्बंधित जरूरतों को पूरा करने के लिये उद्योग में प्रमुख फायदों के साथ कनेक्टिविटी के एक संपूर्ण समाधान की पेशकश करते हैं। एयरटेल के सभी योग्य कॉर्पोरेट ग्राहक अपने अनुकूल आगामी बिलिंग साइकल्स से नये प्लांस में पहुँच जाएंगे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर