धीरेंद्र प्रताप ने किया हर की पैड़ी पर सत्याग्रह

हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप आज समिति के संयोजक मनीष नागपाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष एसपी सिंह इंजीनियर के साथ हर की पैड़ी पर आए और पवित्र मां गंगा की पूजन करने के बाद कांग्रेस जनों और आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उसके मुख्यमंत्री पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत और आप पुष्कर सिंह धामी बलात्कार के आरोपियों को महिमामंडित करने लगे हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री को तत्काल राज्य की एक करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि एक और तो भाजपा भगवान राम का स्मरण करते नहीं लगाती जबकि दूसरी ओर बलात्कार के आरोपियों को जेल भेजने की बजाय उनको सार्वजनिक कार्यक्रमों में सम्मानित और उपकृत किया जाता है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा आवश्यकता इस बात की है कि मातृशक्ति और मां गंगा का अपमान करने वाले लोगों को परिष्कृत किया जाना चाहिए परंतु उनको भाजपा का मुख्य नेतृत्व पुरस्कृत करने पर लगा है। इस मौके पर मां गंगा का दुग्ध अभिषेक किए जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने हरिद्वार में फैले कोविड-19 के अभियुक्तों को अब तक गिरफ्तार न किए जाने पर गहरी चिंता और दुख का इजहार किया और का सैकड़ों लोगों की जान से खेलने वाले अधिकारियों और डॉक्टरों पर कार्रवाई ना होने से शायरी राज्य का जीवन खतरे में पड़ा है उन्होंने कहा कि यही नहीं बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार जनता के हित में कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है प्रताप ने आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड अभियान को ढकोसला बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में केजरीवाल मॉडल नहीं चलेगा यहां तो हरीश रावत मॉडल ही चलेगा जो यहां धरती के नेता है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रतिपक्ष के नेता का फैसला होने वाला है और उसके बाद प्रीतम सिंह और हरीश रावत मिलकर राज्य में परिवर्तन यात्रा करेंगे इस मौके पर कांग्रेश उपाध्यक्ष एसपी सिंह इंजीनियर समिति के संयोजक मनीष कुमार महिला कांग्रेस हरिद्वार की अध्यक्षा अंजू मिश्रा दलित नेता सीपी सिंह राजेश कुमार शशी झा नलिनी दीक्षित अंजू द्विवेदी सरिता शर्मा गीता जैन मनजीत कौर गौरी शंकर रवीश भतीजा कैलाश भट्ट राजेश कुमार राजीव शर्मा गॉड पंडित हेमंत पंत रोहित पांडे महेश प्रताप राणा समेत सैकड़ों लोगों ने सत्याग्रह में भाग लिया और मुख्यमंत्री माफी मांगो बलात्कारी को जेल भेजो कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद धीरेंद्र प्रताप जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए मां गंगा की पूजा की वह उसके बाद दुग्ध अभिषेक कर राज्य सरकार के कृतियों की कठोर निंदा की यह लोग अपने हाथों में कांग्रेस के झंडे लिए थे उन्होंने सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारों के साथ हरीश रावत जिंदाबाद और प्रीतम सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए। इस बीच आंदोलनकारी समिति के संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी भी सड़कों पर हैं और 14 जुलाई को राज्य भर के हजारों आंदोलकारी धीरेंद्र प्रताप, रविंद्र जुगराण और अन्य नेताओं के नेतृत्व में राजभवन का घेराव करेंगे और हाल में राज्य आंदोलनकारियों की जो सरकारी सेवाएं निरस्त की गई हैं उसके विरुद्ध जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग