युवा संवाद में किया कर्नल कोठियाल ने युवाओं से सीधा संवाद

देहरादून/हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल आज अपने युवा संवाद कार्यक्रम में हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने एक बार फिर, युवाओं के साथ सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा, उत्तराखंड के युवा जोशीले और बलशाली होते हैं। फौज में रहने के दौरान उनके साथ कई युवा सैनिक उत्तराखंडी थे जो उनके साथ सर्जिकल स्ट्राईक पर जाकर अपनी जान की परवाह किए बगैर दुश्मन पर टूट पडते थे , और उन्हीं वीर सैनिकों की बदौलत उन्हें पहली बार सेना में कीर्ति चक्र हासिल हुआ। उन्होंने कहा,यहां के युवा बहुत प्रतिभाशाली हैं और यहां के युवाओं को अगर सही दिशा मिल जाए तो हर युवक अब्दुल कलाम बन सकता है। जिसे बस तराशने की जरुरत है। उन्होंने आगे कहा कि, यहां के युवाओं को रोजगार देना किसी युवा पर अहसान करना नहीं बल्कि हर युवा को नौकरी देना,आत्मनिर्भर बनाना सरकार की जिम्मेदारी है जिसे अब तक,किसी भी सरकार ने नहीं समझी। जिससे उत्तराखंड बेरोजगारी में आगे निकलता गया और आज देश के बेरोजगारों की श्रेणी में उत्तराखंड सबसे उपर है।कर्नल कोठियाल ने कहा,आप पार्टी ,हर युवा और महिला शक्ति का इस्तेमाल प्रदेश के नवनिर्माण में करेगी ,ताकि इस प्रदेश की दशा और दिशा बदल सके। उन्होंने कहा, प्रदेश में आप पार्टी की सरकार बनते ही लीडरशिप बेस क्वालिटी को डेवलप किया जाएगा और ये तभी मुमकिन होगा जब राजनीति में युवा आगे आंए और आप पार्टी ऐसे सभी युवाओं को पूरा मौका देगी ताकि आप पार्टी का राज्य नवनिर्माण का लक्ष्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि यहां के युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, लेकिन आप पार्टी की कोशिश है कि ऐसी कारगर नीतियां बनाएंगी जो यहां के युवाओं को पलायन करने से रोकने के साथ ही उन्हें यहीं रोजगार मुहैया कराया जा सके। यहां के प्राकृतिक संसाधनों से ही सरकारी नौकरी के अलावा अलग अलग नीतियों के तहत यहां के युवाओं को आप पार्टी की सरकार बनते ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के पास संसाधन बहुत हैं ,लेकिन अफसोस कि सरकार इन संसाधनों का उपयोग करने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने आगे कहा कि यहां की सरकार की ये जिम्मेदारी है कि हर नागरिक को अच्छी शिक्षा,स्वास्थय,सडक, बिजली, पानी की सुविधा मिल सके । लेकिन सरकारें इसे पूरा करने में नाकाम साबित हुई हैं।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग