Thursday, 22 July 2021

टीएचडीसीआईएल में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

ऋषिकेशा। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कारपोरेट कार्यालय में समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया द्य यह शिविर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक टीएचडीसी के सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ द्य इस शिविर का उद्घाटन वीर सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया द्य इस अवसर पर डॉ. ऐ. एन. त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन-नीति, भर्ती व जनसंपर्क) उपस्थित रहे। शिविर का आयोजन डॉ. विभा चैधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, निरामय स्वास्थ्य केन्द्र की देख-रेख में हुआ। टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है। टिहरी बांध एवं एचपीपी(1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।

Featured Post

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख...