Wednesday, 21 July 2021
जासूसी कांड निंदनीयः मनीष
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री मनीष कुमार ने कहा कि भाजपा कि केंद्र सरकार द्वारा जो इजरायली कंपनी से सॉफ्टवेयर खरीद कर जासूसी करवाई गई उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं सर्वविदित है कि पैगासुस कंपनी यह सॉफ्टवेयर केवल सरकारों को ही बेचती है इसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में व आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए किया जाता है परंतु यहां पर इसका इस्तेमाल विपक्षी दलों के नेताओं पूर्व अधिकारियों के विरुद्ध किया जा रहा था इस बात को सरकार नकार नहीं सकती क्योंकि किसी भी प्राइवेट व्यक्ति को यह सॉफ्टवेयर उपलब्ध नहीं हो सकता सरकार इस बात को अब झुठला नहीं सकती क्योंकि वह खुद ही इस जासूसी कांड में फंस चुकी है।
केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व उनके स्टाफ के लोगों,देश के सर्वोच्च न्यायालय के जजों, चुनाव आयुक्त व देश के अनेक पत्रकारों व मानव अधिकार कार्यकर्ताओं की करवाई जा रही जासूसी की कडे शब्दों में निन्दा करते हुए इसे अक्षम्य अपराध एवं लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों के विरुद्ध बताया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने एक बयान में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लम्बे समय से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व उनके स्टाफ के लोगों,देश के सर्वोच्च न्यायालय के जजों, चुनाव आयुक्त व देश के अनेक पत्रकारों व मानव अधिकार कार्यकर्ताओं की जाजूसी करवा रही थी जिसके लिए केंद्र सरकार ने पेगासस नामक इजराइली सॉफ्टवेयर खरीद कर यह असंवैधानिक कृत्य किया। मोदी सरकार की यह हरकत अक्षम्य है, क्योंकि यह लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों के विरुद्ध है। सरकार द्वारा किए जा रहे इस जासूसी कांड की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और अब देश की जनता ने देख लिया है इनका चाल और चरित्र कैसा है विपक्षी दलों के लोगों के विरुद्ध यह कितना निम्न स्तर पर गिर सकते हैं इस कांड से साबित हो गया।
Featured Post
हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त
हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख...

-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...