Saturday, 17 July 2021
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की सुंदरलाल बहुगुणा को भारतरत्न देने की मांग, पीएम को लिखा पत्र
देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रख्यात पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने का आग्रह किया है। उन्होंन कहा कि देश इस साल आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, ऐसे में स्व. बहुगुणा को भारत रत्न देना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। केजरीवाल द्वारा शनिवार को लिखे गए पत्र में कहा गया है, हमारा मानना है कि सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने से पुरस्कार को ही सम्मान मिलेगा।
उत्तराखंड में प्रकृति के संरक्षण के लिए आजीवन अपने काम के लिए पहचाने जाने वाले बहुगुणा ने पेड़ों को काटने से बचाने के लिए चिपको आंदोलन शुरू किया जो अन्य राज्यों में भी फैल गया। इस साल 21 मई को 94 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। पत्र में लिखा है कि देश की आजादी के इस 75वें वर्ष में जब हम स्वतंत्रता सेनानियों और देश को सही दिशा देने वाली उन प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित कर रहे हैं, मैं दिल्ली सरकार की ओर से सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न से सम्मानित करने का अनुरोध करता हूं। केजरीवाल ने कहा कि बहुगुणा ने दुनियाभर के लिए आसन्न खतरे को भांपते हुए खुद को पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित कर दिया था। कहा कि उन्होंने आगाह किया था कि मानव ने प्रकृति को निजी संपत्ति मानने की गलती की है और अनियंत्रित शोषण विभिन्न विसंगतियों और समस्याओं का कारण बनने वाला है। केजरीवाल ने कहा कि यह भारत के लोगों का सौभाग्य है कि सुंदरलाल बहुगुणा जैसे व्यक्तित्व का जन्म यहां हुआ क्योंकि उनका पूरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
Featured Post
मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर
मुनस्यारी: मुनस्यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...

-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...