Saturday, 17 July 2021
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की सुंदरलाल बहुगुणा को भारतरत्न देने की मांग, पीएम को लिखा पत्र
देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रख्यात पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने का आग्रह किया है। उन्होंन कहा कि देश इस साल आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, ऐसे में स्व. बहुगुणा को भारत रत्न देना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। केजरीवाल द्वारा शनिवार को लिखे गए पत्र में कहा गया है, हमारा मानना है कि सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने से पुरस्कार को ही सम्मान मिलेगा।
उत्तराखंड में प्रकृति के संरक्षण के लिए आजीवन अपने काम के लिए पहचाने जाने वाले बहुगुणा ने पेड़ों को काटने से बचाने के लिए चिपको आंदोलन शुरू किया जो अन्य राज्यों में भी फैल गया। इस साल 21 मई को 94 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। पत्र में लिखा है कि देश की आजादी के इस 75वें वर्ष में जब हम स्वतंत्रता सेनानियों और देश को सही दिशा देने वाली उन प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित कर रहे हैं, मैं दिल्ली सरकार की ओर से सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न से सम्मानित करने का अनुरोध करता हूं। केजरीवाल ने कहा कि बहुगुणा ने दुनियाभर के लिए आसन्न खतरे को भांपते हुए खुद को पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित कर दिया था। कहा कि उन्होंने आगाह किया था कि मानव ने प्रकृति को निजी संपत्ति मानने की गलती की है और अनियंत्रित शोषण विभिन्न विसंगतियों और समस्याओं का कारण बनने वाला है। केजरीवाल ने कहा कि यह भारत के लोगों का सौभाग्य है कि सुंदरलाल बहुगुणा जैसे व्यक्तित्व का जन्म यहां हुआ क्योंकि उनका पूरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...