श्रीदेव सुमन के बलिदान पर किया पौधारोपण

रुद्रप्रयाग। अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस के मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ा की एनएसएस इकाई के साथ ही सभी शिक्षकों द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया। शिक्षकों के निर्देशन में कार्यक्रम में सभी ने उत्साह से भाग लिया। पूर्व में 16 जुलाई को हरेला पर्व पर भी ग्रामीण जन सहयोग एवं विकास समिति द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ा के स्कूल प्रांगण में सभी शिक्षकों तथा सणगु गांव के वन क्षेत्र में ग्राम वासियों द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें आम, अमरूद, बांज, आंवला, दालचीनी, रीठा, मोरु आदि प्रजाति के 2000 पौधों का रोपण किया गया। सणगु ग्राम सभा में समिति अध्यक्ष विपिन पुरोहित व ग्राम प्रधान अनीता देवी, सुमन देवी, गायत्री देवी, अनीता देवी (कंडारा) आलोक पुरोहित, प्रशांत कोहली, राहुल कोहली, उर्मिला देवी, कीर्ति देवी, पूजा देवी, शिक्षा देवी, उषा देवी, सावित्री देवी, उर्मिला देवी, द्वारिका पुरोहित, मनोज कुमार द्वारा समिति अध्यक्ष विपिन पुरोहित एवं वन सरपंच घनश्याम पुरोहित के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर