Sunday, 18 July 2021
भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, कई जगह नुकसान
रामनगर। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रामनगर में हुई मूसलाधार बारिश में चोरपानी क्षेत्र के नयन सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी नेगी के मकान के दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही घर में रखे बेड, गैस सिलेंडर, संदूक और आम लीची के कारोबार से कमाए 1,35,000 नगदी भी नाले में बह गई। जिसके बाद नयन सिंह और उनके भाइयों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि बादल फटने के कारण यह तबाही हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने क्षतिग्रस्त मकान का मुआयना किया। तहसीलदार पूनम पंत ने कहा कि चोरपानी में नयन सिंह के मकान का एक भाग बह गया है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। तहसीलदार ने कहा कि उन्हें तत्काल जो भी धनराशि प्रदान की जानी थी वह प्रदान की जा चुकी है। साथ ही सुरक्षात्मक कार्य भी शुरू किया जा चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि रामनगर में अन्य भागों में भी बारिश की वजह से नुकसान होने की सूचना है। उन क्षेत्रों में भी तहसीलदार पहुंच चुके हैं और मौका मुआयना कर रहे हैं। वहीं, दूसरी घटना रामनगर के गौजानी की है, जहां एक बाइक सवार की बाइक नाले में बह गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने किसी तरह पेड़ की टहनी पकड़कर अपनी जान बचाई। वहीं, तीसरी घटना रामनगर के टेड़ा गांव में हुई है, जहां नाले में एक कार बह गई। कार सवारों को आसपास के लोगों की मदद से कार से बाहर निकाला गया। वहीं टेड़ा गांव में कई झोपड़ियों की बहने की सूचना है। भारी बारिश से लोगों का काफी नुकसान हुआ है।
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...