स्केचर्स फोमीज लेकर आया है रंग-बिरंगे और आरामदायक फुटवेयर

देहरादूना। कम्फर्ट टेक्नोलॉजी कंपनी स्केचर्स ने स्केचर्स फोमीज के नाम से एक नया और रंग-बिरंगा कलेक्शन लॉन्च किया है। इन्हें हल्के वजन वाले ईवीए फोम से तैयार किया गया है, जो पूरे दिन आराम देता है। ये फुटवेयर आपके पास जरूर होने चाहिये। स्केचर्स फोमीज कलेक्शन में सैंडल्स और स्लिप-ऑन स्टाइल्स की एक रेंज है, जिन्हें रोजाना पहने जाने वाले कपड़ों के साथ इस्तेमाल करने लिये तैयार किया गया है। इसके वाटर-फ्रैंडली फीचर्स मॉनसून में घर से निकलना सुखद बना देते हैं। स्केचर्स फोमीज लोगों को ‘स्टाइल के साथ कदम बढ़ाने’ के लिये प्रोत्साहित करता है और ढेरों रंगों के साथ अत्याधिक आरामदायक अनुभव देता है। स्केचर्स फोमीज हल्के वजन वाले मोल्डेड जूते और सैंडल्स हैं, जो सबसे ज्यादा आराम देते हैं, इन्हें साफ करना आसान है और यह वाटर-फ्रैंडली भी हैं। विभिन्न मौसमों के लिये उपयुक्त ये जूते और सैंडल्स गर्मी के दिनों और तेज बारिश के लिये भी परफेक्ट हैं। इन्हें् बहुत आसानी से पहना जा सकता है। इस कलेक्शन के स्टाइल्स में कुशन जैसा आराम देने वाले फुटबेड्स हैं, अच्छीक्वॉलिटी के साथ पैरों को आरामदायक एहसास देते हैं।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा