Sunday, 25 July 2021
विभिन्न प्रजाति के पौधों का किया रोपण
देहरादून। रैपिड एक्शन फोर्स रेंज मुख्यालय-3 बालावाला, देहरादून के द्वारा श्री दरबारा सिंह बैंस, पुलिस उप महानिरीक्षक की उपस्थिति में द्रुत कार्य बल के अधिकारियों, जवानों, स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने आज को इण्टर मीडिएट कालेज, बालावाला विकासखण्ड डोईवाला, देहरादून में 200 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधें जैसे नीम, जामुन, हल्दु, शीशम, आंवला और आम आदि के पौधों कोल गाया गया। यह कार्यक्रम गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे भारत में सभी अर्द्ध-सैनिक बलों के द्वारा आज विशाल पौधरोपण अभियान-2021के रूप में किया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों से सभी अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाता है।आरएएफ की मुख्य डयूटी देश में शांति स्थापित करना एवं दंगे-फसाद पर काबू करना है, इसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कुछ चुनिंदा अधिकारियों एवं कार्मिकों को लिया जाता है, जब स्थिति सिविल पुलिस के काबू से बाहर हो जाती है तो द्रुत कार्य बल को बुलाया जाता है। द्रुत कार्य बल जोकि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक हिस्सा है ने अपनी डयूटी के अतिरिक्त वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, किसान आन्दोलन को काबू करना एवं सिविक एक्शन अभियान आदि के दौरान बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं में अपना सहयोग दिया है।इसके अलावा विदेशों में जैसे लाईबेरिया, सूडान में गृह युद्ध की स्थिति में भी शांति सेना के रूप में द्रुत कार्य बल के जवानों ने सराहनीय कार्य किया और देश का नाम रोशन करते हैं। कार्यक्रम में आर ए एफ की तरफ से आर.सी.एस नेगी, राधेश्याम, संजीत नेगी, दिलीप कुमार साहू, विपिन कुमार, पी.आर. बलोधी, ए. एन सिंह, प्रदीप एवं इंटर कालेज बालावाला के प्रधानाचार्य संजय बिजल्वाण, ईश्वर देव बहुगुणा, प्रताप सिंह, सुभाष जोशी, शोभा जुगरान, संजू राणा, अंकित नेगी, संगीता थापा, सुधीर थापा आदि उपस्थित थे।
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...