कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र सेनाओं के वीर सैनिकों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए देश की रक्षा में अपना सर्वस्व समर्पण करने वाले वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि कारगिल युद्ध के दौरान मातृभूमि के स्वाभिमान व गौरव की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले मां भारती के अमर सपूतों की शहादत को कोटि-कोटि नमन करता हूं।उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें देश के लिए शहीद हुए जांबाज सैनिकों की वीरता, पराक्रम, शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है।उनकी शौर्य गाथाओं से देश सदैव प्रेरणा लेता रहेगा।श्री अग्रवाल ने कहा कि हम उनके परिवार-जनों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि 26 जुलाई, 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक विजय हासिल की थी। उत्तराखण्ड में वीरता व बलिदान की लम्बी परम्परा रही है। कारगिल युद्ध में भी बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग