कांग्रेस ने बंशीधर भगत के बयान की निन्दा की

देहरादूना। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री बंशीधर भगत के बयान की कडे शब्दों में निन्दा की है। कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ0 प्रतिमा सिंह ने बंशीघर भगत के बयान की निन्दा करते हुए कहा कि प्रदेश में जब भी नेतृत्व परिवर्तन होता है उसका सीधा असर जनता पर पडता है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन के बाद शपथ ग्रहण सहित जो भी सरकारी आयोजन होते हैं उसमें जनता की गाडी कमाई से दिये हुए टैक्स का पैसा खर्च होता है ऐसे में भाजपा सरकार के मंत्री का यह बयान निन्दनीय है कि हम तीन सीएम बदलें या दस उससे जनता को क्या। डाॅ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि भाजपा के बडबोले मंत्री इससे पूर्व भी इस तरह की अनर्गल बयानबाजी के लिए खेद प्रकट कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा के वरिष्ठ मंत्री जो कि उनके संगठन के मुखिया भी रह चुके हैं के बयान पर उन्हीं की पार्टी के विधायक को माॅफी मागनी पडी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने अन्तरकलह से जूझ रही है जिसके चलते उसे चार महीने मे ही तीसरा मुख्यमंत्री जनता पर थोपना पड रहा है। भाजपा अपनी पार्टी के झगडों से ध्यान भटकाने के लिए जनता द्वारा दिये गये प्रचण्ड जनादेश के साथ विश्वास घात कर रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा अपने सभी 56 विधायको को मुख्यमंत्री बना सकती है इससे उसके आंतरिक झगडे सुलझ जायेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि जिस जनता ने भाजपा को स्थिर सरकार देने के लिए बहुमत दिया था तथा भाजपा ने उसी जनता से डबल इंजन की सरकार का वादा किया था भाजपा के इस निर्णय से दोनों ही मिथ्या साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि लोकतंत्र में जनता ही जर्नाद्धन होती है जो फर्श से अर्श पर पहुंचा सकती है वह अर्श से फर्श पर भी ला सकती है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग