डी’कॉट बाय डोनियर के नए स्टोर का शुभारम्भ

देहरादून। डोनियर के रिटेल ब्राण्ड डी’कॉट का शुभारम्भ खार (पश्चिम) के लिंकिंग रोड की प्राइम लोकेशन पर किया गया। डी’कॉट एक कम्प्लीट फैशन हाउस है, जिसमे स्टाइल और फैशन का समावेश है। किसी भी अवसर, न्यू ट्रेंड के साथ साथ बदलते फैशन के अनुरूप सारे वस्त्र इसमें उपलब्ध है। डी’कॉट आपको चॉइस ट्रेंड के अनुसार क्वालिटी वीयर आकर्षक मूल्य पर उपलब्ध कराता है। डी’कॉट बाय डोनियर का यह स्टोर लिंकिंग रोड पर 700 वर्ग फिट में निर्मित है, जिसमें एपेरल व् प्रीमियम फैब्रिक की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। गत वर्षों में कंपनी ने नए इनोवेटिव्ह स्टाइल के बेहतरीन वस्त्र प्रदान किए है, जो बेहतरीन रंग, डिजाइन्स व् पॅटर्न में उपलब्ध है। इसकी बिक्री में टी-शर्ट्स, शर्ट, ट्राउजर्स पैंट, जीन्स, जैकेट और सभी अवसर के अनुकूल पहनने योग्य अपैरल्स की रेंज शामिल है। इसके अलावा ओसीएम निर्मित तथा मोड़ा बिएला की आरामदेह एवं प्रीमियम वस्त्र श्रृंखला भी उपलब्ध है। ये वस्त्र ग्लोबल ट्रेंड के अनुरूप है, इसमें नियमित व् विशेष अवसर पर पहनने जाने वाले सभी प्रकार के वस्त्रों का अनोखा सम्मिश्रण है, जो आपकी लाइफ स्टाइल में चार चाँद लगा देते हैं। मोड़ा बिएला सदैव लोगों की पसंद और जरुरत को ध्यान में रखकर कलेक्शन प्रदान करता आया है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा