शिलापट्ट में प्रथम एवं द्वितीय विश्वयुद्ध के शहीदों के नाम अंकित किये जायेंगे

देहरादून। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विजय सिंह थापा ने अवगत कराया है कि जनपद के गुनियाल गावं मंे पंचम धाम ‘‘सैन्यधाम’’ का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें राज्य के समस्त शहीदों के नाम शिलापट्ट पर अंकित किये जायेंगे। शिलापट्ट में प्रथम एवं द्वितीय विश्वयुद्ध के शहीदों के नाम भी अंकित किये जायेंगे। प्रथम द्वितीय विश्व युद्ध को हुए लगभग 76 वर्ष हो चुके हैं। इन युद्धों में शहीद हुए सैनिकों के सत्यापित अभिलेख बहुत कम उपलब्ध हैं। उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि यदि किसी के पूर्वज अथवा सगे-सम्बन्धी प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हों और उनके पास इस बात का पक्का प्रमाण हो तो उनके नाम उपयुक्त प्रमाण के साथ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग