भोले जी महाराज के जन्मदिवस पर आशाओं, भोजनमाताओं को राशन किट वितरित किए

देहरादून। हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत भोले जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 31 कौलागढ़ में ब्राह्मणजनांे व पंडितों एवं आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, भोजनमाताओं व उनकी सहयोगी कार्यकत्रियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी को राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर व एवं पौधे व गिलोय भेंट किया गये। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री सुमन सिंह उपस्थित रहीं। भाजपा नेता दिनेश रावत ने सभी अतिथियों एवं ब्राह्मणजनों का शॉल एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी ने परमपूज्य श्री भोले जी महाराज के जन्मदिवस पर उनके लिए मंगलकामना करी व वृक्षरोपण भी किया गया। इस अवसर पर दिनेश रावत ने कहा कि परमपूज्य भोले जी महाराज व माताश्री मंगला जी द्वारा सदैव जनहित के कार्य किये जाते हंै और विशेषकर उत्तराखंड को हंस फाउंडेशन के माध्यम से उनका आशीर्वाद व कृपा दृष्टि सदैव प्राप्त होती रहती है। उनका कार्य सदैव प्रदेश हित में रहता है व अतुलनीय है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर कार्यालय प्रभारी आनंद प्रकाश नौटियाल, महानगर महामंत्री महिला मोर्चा सुमन सिंह, महानगर उपाध्यक्ष महिला मोर्चा उषा रावत, सदस्य सुषमा भारद्वाज, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता गहरवार, बूथ अध्यक्ष पवन डबराल, बूथ अध्यक्ष पुष्कर थापा, शरद शर्मा, सुरेंदर सिंह बिष्ट, सुदर्शना बिष्ट, पूजा नौटियाल, लक्ष्मी असवाल, रेणुका डबराल, कमला उप्रेती, हनुमान मंदिर के पुजारी श्रीनिवास नौटियाल, मुकेश ढौंढियाल, हिम्मत सिंह भंडारी, शंकर क्षेत्री, भूमिका शर्मा, नीलू कश्यप व अन्य सम्मानित कार्यकर्ता बंधु व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर