Friday, 16 July 2021
यूकेडी युवा मोर्चा ने हरेला पर किया पौधारोपण
डोईवाला। उत्तराखंड क्रांति दल युवा मोर्चा डोईवाला द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर डोईवाला के थानो बड़कोट कुड़ियाल गांव के इलाके में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। उत्तराखंड क्रांति दल युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने यूकेडी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित घिल्डियाल के नेतृत्व में जामुन, आम, अमरूद, आंवला आदि फलदार पौधे लगाए। इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम एक सप्ताह तक जारी रहेगा।
युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित घिल्डियाल ने बताया कि अगले चरण में जल स्रोतों के आसपास वृक्षारोपण किया जाएगा। युवा मोर्चा के नगर महामंत्री सुमित सिंधवाल ने बताया कि आगामी 24 जुलाई को थाल गांव के पेयजल स्रोत के इर्द-गिर्द वृक्षारोपण किया जाएगा। गौरतलब है कि गर्मियों मे इस गांव के पेयजल के स्रोत मे पानी की बेहद कमी हो जाती है। पिछली बार यहां के ग्रामीणों ने पानी की सुचारू व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। यूकेडी मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी ने बताया इस संबंध मे वन विभाग से भी सहयोग का आश्वासन दिया गया है। युवा मोर्चा की जिलाध्यक्ष सीमा रावत ने कहा इस कार्यक्रम मे महिलाओं और बुजुर्गों को भी शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के शुभम सिंधवाल,रूपेश सिंधवाल, अभय सिंधवाल, आशीष रावत,मोहित सिंधवाल,अमन कृशाली, नसीम, शुभम् कुमार आदि पदाधिकारी और दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...