उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए आगे आएं युवाः कलेर
देहरादून। राजधानी देहरादून के कांवली रोड स्थित नाथ पैलेस में आम आदमी पार्टी ने युवा आगाज कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें देहरादून के हजारों युवाओ ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने शिरकत की। इसके अलावा आप उपाध्यक्ष रजिया बेग,आप उपाध्यक्ष विशाल चैधरी भी इस प्रोग्राम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में उत्तराखण्ड को भाजपा और कांग्रेस की सरकारों और नेताओं ने छलने, धोखा देने का काम किया हैं , विशेषकर युवा वर्ग को इन सरकारों में शामिल लोगों ने छला है। आज सरकार ने युवाओं को सड़को पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया हैं। अब समय आ गया हैं कि युवा आगे आकर उत्तराखण्ड नवनिर्माण की जिम्मेदारी उठाये और माननीय अरविन्द केजरीवाल जी की जन कल्याणकारी योजनाओं को उत्तराखण्ड के हर परिवार तक पहुचाने का काम करें।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य वक्ताओं और पदाधिकारियों में प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चैधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ डॉ अंसारी,सुधा पटवाल समेत कई लोगों ने अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं के सामने पार्टी की वर्तमान एवम भविष्य की योजनाओं को रखा और सबको एकजुट होकर 2022 में उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए तैयार रहने को कहा। आज के कार्यक्रम में रविंद्र आनंद (प्रदेश प्रवक्ता)योगेन्द्र चैहान(प्रदेश प्रवक्ता )रिहाना परवीन ,प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला मोर्चा)उपमा अग्रवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा)हिमांशु पुंदीर ,कुलदीप सहदेव (वरिष्ट नेता),दीपक सेलवाल ,विपिन ,दिवाकर थपलियाल,तनु ,बल्ली ,आजाद ,अक्षय खत्री, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।