Sunday, 25 July 2021

दिगंबर जैन महासमिति समृद्धि इकाई ने किया पौधारोपण

देहरादून। दिगंबर जैन महासमिति समृद्धि इकाई देहरादून द्वारा कोर इंटरनेशनल स्कूल हर्रावाला में इकाई के अध्यक्ष सचिन जैन की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ भूपेंद्र कुमार संजय उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ बीकेएस संजय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वृक्षंांे से हम ऑक्सीजन प्राप्त करते हैं, जिसके बिना मनुष्य का जन्म असंभव है। इसलिए हम सबको एक-एक पेड़ जरूर लगाना चहिए। जिससे हमें और हमारे परिवार को ऑक्सीजन की किल्लत का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर इकाई के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि संस्था द्वारा वर्षभर सेवा कार्य किये जाते रहे हंै। जिसे संस्था के सभी सदस्य मिलजुल कर सफल बनाते हंै। इस मौके पर आंचलिक अध्यक्ष मुनेंद्र स्वरूप जैन ने इकाई द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे गर्व है इकाई के अध्यक्ष सचिन पर जो अपने दायित्व का पूर्णतया निर्वहन करते हुए अपना दायित्व निभा रहे है। इस अवसर पर कोर इंटरनेशनल के डायरेक्टर गौरव जैन, राजनीतक चेतना परकोष्ठ की संयोजिका मधु जैन, सतीश जैन, सुकुमार जैन, आशु जैन, विवेक जैन, आशीष जैन, राजेश जैन, सोनिया, अजय जैन राजकुमार तिवारी रचना जैन ,सुखमाल जैन,महेंद्र कुमार जैन, सुरेश जैन, मुकेश जैनआदि लोग उपस्तिथ रहे।

Featured Post

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख...