Wednesday, 21 July 2021
वुड स्टॉक स्कूल के भवन का पुश्ता ढहा, रोड हुई बंद
मसूरी। वुड स्टॉक स्कूल के एक भवन का पुश्ता ढह गया है। पुराने टिहरी बस स्टैंड से जबरखेत जाने वाले मार्ग पर स्थित स्कूल भवन का पुश्ता ढहने से रोड बंद हो गई है। जेसीबी की मदद से रोड खोलने के प्रयास हो रहे हैं। मलबा ज्यादा होने के कारण इस काम में समय लग सकता है। रोड बंद होने से आने-जाने वालों को बहुत परेशानी हो रही है। वाहनों को करीब 10 किलोमीटर का चक्कर काटकर टिहरी बाईपास रोड से आवागमन करना पड़ रहा है।
मसूरी शहर के मलिंगार चैक से पुराने टिहरी बस स्टैंड होकर जबरखेत-बाटाघाट जाने वाले मार्ग पर वुड स्टॉक स्कूल के एक भवन का पुश्ता ढह गया। इससे भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। अगर लगातार बारिश जारी रही तो भवन भी गिर सकता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पुश्ता रात को हुई बारिश में ढह गया। इससे रोड बंद हो गई। इसकी सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी भेज कर कार्य शुरू कर दिया है। इस सबंध में लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता संसार सिह ने बताया कि रोड रात को बंद हो गई थी। रात को काम करना संभव नहीं था। इस कारण सुबह जेसीबी भेज दी गई थी। रोड खोलने में समय लगेगा। उन्होंने बताया कि पुश्ते के साथ ही पहाड़ से बड़े बोल्डर गिरे हैं। इन बोल्डरों को साफ करने में समय लगेगा और रोड शाम तक ही खुल पायेगी।
Featured Post
त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...

-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...