Monday, 5 July 2021
कांग्रेस जिला व शहर मुख्यालयों में करेगी राज्य सरकार का पुतला दहन
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, कुम्भ मेले में हुए कोरोना टेस्टिंग महाघोटाले, किसान बदहाली के विरोध में प्रदेशभर के जिलाध्शहर मुख्यालयों में दिनांक 7 जुलाई, 2021 को विरोध-प्रदर्शन के साथ राज्य सरकार का पुतला दहन किया जायेगा तथा 10 जुलाई को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलिरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार के रोज नये-नये घोटाले उजागर हो रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी की आर.टी.पी.सी. आर जांच के नाम पर हरिद्वार कुम्भ के दौरान हुए महा घोटाले ने साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी भाजपा को आम जनता के स्वास्थ्य की भी कोई चिन्ता नहीं है। राज्य सरकार बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, कुम्भ मेले में हुए कोरोना टेस्टिंग महाघोटाले, किसान बदहाली को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही हैं।
उन्होनें कहा कि 7 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वाहन पर प्रदेश के सभी जिला एवं शहर मुख्यालयों में कांग्रेसजनों द्वारा विरोध-प्रदर्शन के साथ भाजपा सरकार का पुतला दहन किया जायेगा तथा दिनांक 10 जुलाई 2021 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा।
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...