Monday, 12 July 2021
आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया उत्तराखंडियों को कुत्ता कहने के लिए माफी मांगेः धीरेंद्र प्रताप
देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया उत्तराखंडियों को कुत्ता कहने के लिए एक करोड़ उत्तराखंडियांे से माफी मांगे नहीं तो उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने आप पार्टी की प्रवक्ता उमा सिसोदिया द्वारा उत्तराखंडियो को कुत्ता कहे जाने के विरोध में चेतावनी दी है यदि उन्होंने 16 जुलाई को सुबह 10 बजे तक उत्तराखंडियों को कुत्ता कहने के अपने शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना बयान को वापस ना लिया तो वे 16 जुलाई को सुबह 11 बजे आप पार्टी कार्यालय के बाहर सांकेतिक सत्याग्रह करेंगे।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि और वीर भूमि है यहां हजारों लोगों ने इस देश की आजादी और इस देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्राण गवाएं हैं। ऐसी स्थिति में केवल चंद वोटो की खेती पैदा करने के लिए उत्तराखंडियों को कुत्ता कहा जाना शर्मनाक है। उन्होंने कहा हम देश के वफादार सिपाही हैं इसका मतलब यह नहीं कि देश की सुरक्षा के लिए हमें कुत्ता कहा जाए। उन्होंने कहा कि आपकी प्रवक्ता ने मर्यादा की और भद्र आचरण की तमाम सीमाएं तोड़ दी हैं ।जिसके लिए उन्हें क्षमा नहीं किया जा सकता है ।उन्होंने इन्हें मानसिक रूप से दिवालिया बताया और कहा कांग्रेस इस तरह से उत्तराखंड की जनता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आज फिर केजरीवाल मॉडल ढकोसला बताया और उत्तराखंड की तमाम समस्याओं का एकमात्र हल हरीश रावत मॉडल को बताया। उन्होंने कहा राज्य की जनता जानती है कि हरीश रावत राज्य के जन-जन से जुड़े हैं और कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और हरीश रावत मिलकर भाजपा और आप पार्टी की तो कोई बिसात ही नहीं है और कांग्रेस की यह दोनों नेता भाजपा और आप पार्टी पर बहुत भारी पड़ने वाले हैं। उन्होंने आप पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से भी उमा सिसोदिया के बयान के लिए माफी मांगने की मांग की है। और दिल्ली में रह गए लाखों उत्तराखंडियों से केजरीवाल और आप पार्टी का बहिष्कार किए जाने का आह्वान किया है।
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...