भूमि हस्तान्तरण मामलों को एक सप्ताह में निपटाने के डीएम ने दिए निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने राजस्व, वन, लोक निर्माण विभाग की वन भूमि हस्तान्तरण सम्बन्धी बैठक जिला कार्यालय से वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वन भूमि हस्तान्तरण प्रकरणों के सम्बन्ध में भूमि उपयुक्तता एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण आदि के प्रस्तावों में तेजी लाये जाने के निर्देश लो.नि.वि के अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के भूमि हस्तान्तरण मामलों को एक सप्ताह में निपटायें जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नये इलाईमेंट में कम से कम पेड़ो का कटान हो ऐसे प्रस्ताव प्रस्तुत किये जायें तथा क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण हेतु वन विभाग को मांग अनुसार भूमि प्रस्तावित की जाय। बैठक में गुमानीवाला पेयजल योजना, अपर तलाई मोटर मार्ग, क्यारा-धनोल्टी , सौड़ा मोटर मार्ग के अलावा मसराना मोटर मार्ग निर्माण की क्षतिपूर्ति हेतु ग्रामसभा गडूल में भूमि तत्काल प्रस्तावित करने के निर्देश तहसीलदार ऋषिकेश को दिये।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग