निवर्तमान जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव को दी गयी विदायी

देहरादून। कलेक्टेªट सभागार में जनपद स्तरीय विभागों और कलेक्टेªट कार्मिकों द्वारा वर्तमान जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार का स्वागत किया गया तथा निर्वतमान जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव को सम्मानजनक विदायी दी गयी। इस दौरान पदभार ग्रहण करने वाले जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गिरीश चन्द्र गुणवंत, नगर मजिस्टेªट कुश्म चैहान, समस्त उप जिलाधिकारियों, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, जिला सूचना अधिकारी प्रकाश सिंह भण्डारी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों ने निर्वतमान जिलाधिकारी द्वारा ई-कलेक्टेªट, ई-आफिस कार्यप्रणाली के साथ-साथ कोविड-19 में जनपद में किये गये बेहतरीन कार्यों की सराहना करते हुए निर्वतमान जिलाधिकारी को इनोवेटिव और सकारात्मक व्यक्ति करार दिया। कार्मिकांे ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में बनायी गयी ई-आफिस प्रणाली से फाइलों का मूवमेंट बहुत तीव्र हुआ है, जनता के कार्यों में बहुत तेजी आयी है। साथ ही पारदर्शिता आने से लोगों को तथा काम करने में कार्मिकों को बहुत सुविधा मिली है। दूसरी ओर कोविड-19 की अवधि में वर्चुअल बैठक के माध्यम से जिस तरह निर्वतमान जिलाधिकारी ने कुशल नेतृत्व का परिचय दिया वह भी काबिलेतारीफ था जिससे जनपद देहरादून जैसे जहां दिशा-निर्देश के लोग रोजाना मूवमेंट करते हैं फिर भी उनके कुशल नेतृत्व में बहुत तेजी से कोरोना पर नियंत्रण स्थापित किया गया। इस दौरान विदाई समारोह में विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग