मुस्लिम समाज के लोग आगे आकर लगवाएं टीकाः कासमी

हरिद्वार। मंगलौर में शहर काजी मुफ्ती मासूम कासमी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाकर समाज के लोगों को जागरूक किया है और सभी से टीकाकरण कराने की अपील की। मदरसा तुल मोमिनीन में भी लोगों से टीका लगवाने की अपील की गई। डॉ. एसयू मोहसिन ने मदरसा तुल मोमिनिन पहुंचकर लोगों को वैक्सीनेशन के लाभ बताए और टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। वहीं, नगरपालिका कार्यालय में करीब 160 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। डॉ. सुभाष कुमार ने बताया कि जिन लोगों को पहली डोज लग चुकी और दूसरी डोज का समय हो गया है, उनसे संपर्क कर टीका लगवाने की अपील की जा रही है। आज कोविशील्ड और कोवाक्सिन की सिर्फ दूसरी डोज लगाई जाएगी। इस अवसर पर शहर काजी मुफ्ती मोहम्मद मासूम कासमी ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन कि दोनों डोज ले ली है। समाज के सभी लोगों को आगे आकर वैक्सीनेशन कराना जरूरी है। इसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से कोरोना की संभावित तीसरी लहर को भी कम किया जा सकता है। इसलिए सभी लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवानी जरूरी है। इस मौके पर चिकित्सक विपिन कुमार, सुभाष कुमार, स्वास्थ्य लिपिक वसीम अब्बासी, वैक्सीनेटर शकुंतला, पुष्पा बिष्ट, कमर जहां, रविंद्र कुमार, खुर्शीद आलम आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग