Thursday, 15 July 2021

अब अपनी कार को कहीं से भी ऑनलाईन फाइनेंस करें

देहरादून। मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के ग्राहक अब मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनैंस के साथ कभी भी, कहीं से भी अपनी कार को ऑनलाईन फाइनैंस करा सकते हैं। मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनैंस एरेना। और नेक्सा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह सर्विस पूरे देश में उपलब्ध है और विभिन्न प्रकार के ग्राहकों की जरूरतों कों पूरा करने के लिए ग्राहकों की व्यापक रेंज को इस सर्विस के तहत कवर किया जाएगा। मारूति सुजुकी, मल्टी फाइनैंसर तथा रियल टाईम लोन स्टेटस टैªकिंग के साथ आधुनिक ऑनलाईन कार फाइनैंसिंग समाधान उपलबध कराने वाली पहली ऑटोमोबाइल कंपनी थी। मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनैंस की शुरूआत दिसम्बर 2020 में सीमित शहरों में की गई थी । इसके लॉन्च के बाद से 25 लाख से अधिक ग्राहक इस पर विजिट कर चुके हैं। मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनैंस वन-स्टॉप ऑनलाईन फाइनैंस पोर्टल है जो कई तरह के विकल्पों के साथ ग्राहकों के कार खरीदने के अनुभव को बेहतरीन बनाता है। इन विकल्पों में शामिल हैं- सही फाइनैंस पार्टनर का चुनाव, अपने लिए अनुकूल लोन प्रोडक्ट चुनना, फाइनैंस से संबंधित सभी औपचारिकताओं को पूरा करना और ऑनलाईन लोन का वितरण। ऑनलाईन कार फाइनैंसिंग को और भी बेहतर बनाने के लिए मारूति सुजुकी स्मार्ट फाइनैंस ने एक इंटीग्रेटेड एक्सचेंज कस्टमर जर्नी की शुरूआत की है। अगर ग्राहक अपनी पुरानी कार देकर नई कार खरीदना चाहते हैं, तो इसकी मदद से वे अपनी पुरानी कार की कीमत का अनुमान लगा सकते हैं।

Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...