Monday, 12 July 2021

आबादी क्षेत्र में गुलदार दिखने से दहशत

मसूरी। स्थानीय लोगों द्वारा मसूरी के कुलड़ी सराय इलाके में गुलदार के देखे जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गुलदार के देखे जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों और व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि बीते देर रात स्थानीय लोगों ने गुलदार को सराय क्षेत्र के आसपास देखा. जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने हल्ला कर झाड़ियों में छुपे गुलदार को भगाने का प्रयास किया और गुलदार के देखे जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वहीं, इस संबंध में क्षेत्र के वन बीट अधिकारी डीएस नेगी ने बताया कि काफी देर बाद भी जब गुलदार का कुछ पता नहीं चला तो टीम वापस लौट गई। लेकिन स्थानीय लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गयी है।

Featured Post

मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर

मुनस्‍यारी: मुनस्‍यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...