Sunday, 25 July 2021

टिहरी बांध की झील का नाम श्रीदेव सुमन सागर के नाम पर रखा जाएः नैथानी

देहरादून। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने श्रीदेव सुमन के 77वें बलिदान दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिस मनोभाव से उन्होंने टिहरी राजशाही के अत्याचारों के खिलाफ जनांदोलन कर 84 दिनों के अनशन के बाद अपना बलिदान दिया उसे अक्षुण बनाये रखने के लिए हमें समर्पित भाव से देश सेवा के लिए खड़ा रहना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह टिहरी बांध की झील का नाम श्रीदेव सुमन सागर के नाम पर रखंे। जिससे सुमन जी बलिदान को सम्पूर्ण विश्व याद रखंे। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन ने गांधीजी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया इसलिए संसद भवन में उनकी मूर्ति को स्थापित करने की भी अवश्यकता है।

Featured Post

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख...