Thursday, 22 July 2021
उत्तराखंड में कर्नल कोठियाल हो सकते हैं आप का सीएम पद का चेहरा
रुड़कीा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को रुड़की में एक बार फिर से रिटायर कर्नल कोठियाल की सीएम पद की दावेदारी की ओर इशारा किया। उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता कैसा मुख्यमंत्री चाहती है, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला या फिर रिटायर कर्नल अजय कोठियाल जैसे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने वाले मुख्यमंत्री ये सवाल उत्तराखंड की जनता से करने के लिए वे यहां आये हैं।
मनीष सिसोदिया के इस सवाल के बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में रिटायर कर्नल कोठियाल आप की ओर से सीएम कैंडिडेट हो सकते हैं। आप नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा पिछले चार साल में भाजपा ने तीन मुख्यमंत्री बदले, जिसमें पहले, दूसरे मुख्यमंत्री पूरी तरह विफल साबित हुए। वहीं तीसरे मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह चोरी करने वालों पर कोई लगाम नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा अभी यह सवाल वे जनता से पूछ रहे हैं। अगर जनता कहेगी तो ऐसा किया जा सकता है। उन्होंने कहा प्रदेश की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बहुत खराब हैं। इसके लिए आज तक किसी भी सरकार ने कार्य नहीं किया। 2016 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं के आप में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कोई भी क्रिमिनल व्यक्ति आप का सदस्य नहीं होगा। प्रदेश में पलायन रोके जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में ऐसी योजनाएं लाएंगे जिससे पलायन तो रुकेगा ही बल्कि अन्य प्रदेशों से लोग भी यहां आएंगे। मनीष सिसोदिया उत्तराखंड दौरे पर रहे। उत्तराखंड के प्रवेश द्वार नारसन बॉर्डर पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद वे रुड़की में जीवनदीप आश्रम के शतचण्डी महायज्ञ में शामिल हुए। धार्मिक कार्यक्रम के बाद उन्होंने एक निजी होटल में प्रेस को सम्बोधित किया।
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...