Friday, 23 July 2021

अंडर आर्मर ने दून वैली देहरादून में प्रवेश किया

-अपने 22वें ब्रांड हाउस स्टोर के साथ विस्तार जारी रखा देहरादून। अत्याधुनिक एथलेटिक परफॉर्मेंस अपरेल, फुटवियर एवं एक्सेसरीज के अग्रणी इन्वेंटर, मार्केटर एवं वितरक, अंडर आर्मर ने देहरादून, उत्तराखंड के पैसिफिक मॉल में अपना पहला फ्लैगशिप ब्रांड हाउस खोला है। भारत में तीव्र विस्तार जारी रखते हुए यह ब्रांड 22 स्टोर्स के साथ 16 शहरों में प्रत्यक्ष रूप से मौजूद है। उत्तराखंड में अपने पहले रिटेल स्थल के साथ अंडर आर्मर स्पोटर््स एवं फिटनेस प्रेमियों तथा देहरादून एवं आस-पास के इलाकों में स्थित लोगों को सेवाएं देगा। यह अंडर आर्मर के अभिनव एथलेटिक परफॉर्मेंस मर्केंडाईज की लेटेस्ट ग्लोबल श्रृंखला, जैसे होवर फैंटम रनिंग शू, मिनरल-इन्फ्यूज्ड अपरेल लाईन -रश एवं रिकवर, सबसे तेज रनिंग शू -फ्लो वेलोसिटी विंड एवं सबके चहेते प्रोजेक्ट रॉक कलेक्शन प्रस्तुत करता है। नए स्टोर के बारे में, तुषार गोकुलदास, मैनेजिंग डायरेक्टर, अंडर आर्मर इंडिया ने कहा, ‘‘हम एक एथलेटिक परफॉर्मेंस ब्रांड हैं, जो लक्ष्य पर केंद्रित परफॉर्मर्स को और ज्यादा बेहतर बनने के लिए अभिनव परफॉर्मेंस के समाधान प्रदान करता है। हम भारत में स्पोटर््स और फिटनेस प्रेमियों के नजदीक आने के लिए अपने रिटेल का विस्तार कर रहे हैं और उत्तराखंड की राजधानी - देहरादून में अपना पहला रिटेल केंद्र खोलने के लिए बहुत उत्साहित हैं।’’ अंडर आर्मर उत्पाद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स द्वारा पहने जाते हैं, जिनमें नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑल-स्टार स्टीफन करीय गोल्फर जॉर्डन स्पीथय हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन एंथोनी जोशुआय अभिनेताध्निर्माता ड्वाने ‘‘द रॉक’’ जॉनसनय एवं मुख्य बैले डांसर मिस्टी कोपलैंड आदि द्वारा पहने जाते हैं।

Featured Post

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख...