लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा के अंतर्गत इंदिरा नगर कॉलोनी में कैंट विधानसभा के विभिन्न वार्डो के क्षेत्रवासियों के साथ हरेला पर्व से पूर्व वृक्षारोपण कर, सभी को क्षेत्रों के लिए आवश्यकता अनुसार पौधे उपलब्ध करवाए गए। सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पित किया गया व पर्यावरण में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर दिनेश रावत ने कहा कि पर्यावरण के लिए हमारी आवश्यकता अनुसार सब उपलब्ध है लेकिन हमारे लालच के लिए कुछ भी नहीं। हम लालच करते रहेंगे पर्यावरण को उतना नुकसान होता रहेगा। हर कार्य को करते समय अपने स्वार्थ को छोड़ हमंे पर्यावरण को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व डीएफओ गुलवीर चैधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चैधरी, वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी कमला भट्ट व जगदंबा नैथानी, सरोज निराला, मंडल महिला मोर्चा उपाध्यक्ष आशा रावत, वसंत विहार सोसायटी सचिव एम.पी.एस रावत, शेर सिंह राणा, विक्रम असवाल, डॉ स्वाति मिश्रा, बूथ अध्यक्ष किरन रावत, बूथ अध्यक्ष हरक सिंह पटवाल, बूथ अध्यक्ष उमाशंकर यादव, पं. राज डिमरी, अध्यक्ष संगम विहार सोसाइटी सुनील बिष्ट, किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी चयन कुमार, रूबी गोयल, राजेश्वरी, आशुतोष नौटियाल, सुरेश उनियाल, हिम्मत सिंह भंडारी, लीला रावत, अतुल गहरवार व अन्य सम्मानित कार्यकर्ता बंधुगण उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग